scorecardresearch
 

राज ठाकरे की रैली में चोरी, 25 तोले की सोने की चेन ले उड़े चोर

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैली में नांदेड़ जिलाध्यक्ष की सोने की चेन गायब हो गई. इसकी शिकायत औरंगाबाद सिटी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनसे जिलाध्यक्ष की सोने की चेन गायब
  • राज ठाकरे की रैली में हुए थे शामिल

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की औरंगाबाद रैली में पूरे राज्य से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसमें नांदेड़ के जिलाध्यक्ष मोंटी सिंह जागीरदार भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे. इस जनसभा में मोंटी सिंह की 25 तोले की सोने की चेन चोरी हो गई. इसकी शिकायत औरंगाबाद सिटी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement

राज ठाकरे के आह्वान पर नांदेड़ के पंचवटी हनुमान मंदिर के सामने कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुलिस की अनुमति के बाद सभी कार्यकर्ता पंचवटी हनुमान प्रांगण में पहुंचे. महाराष्ट्र के राजनीति हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात था. इस कार्यक्रम में मनसे के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसमें मनसे जिलाध्यक्ष मोंटी सिंह जागीरदार भी शामिल हुए. 

25 तोले की चेन गायब

उन्होंने बताया कि राज ठाकरे की जनसभा के दौरान उनके गले से 25 तोले की सोने की चेन गायब हो गई. जब उनके गले में सूनापन दिखाई दिया तो उन्हें उस बारे में जानकारी हुई. मोंटी सिंह ने इसकी शिकायत औरंगाबाद की सिटी पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.

यूपी में उतारे जा सकते हैं तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं?

Advertisement

राज ठाकरे ने औरंगाबाद में अपनी रैली में कहा था कि चार मई से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर की आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए. नहीं तो मस्जिदों के सामने दो गुनी आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी. साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा सकते हैं तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं?
 

(इनपुट- कुँवरचंद मंडले)

 

Advertisement
Advertisement