scorecardresearch
 

राज ठाकरे के बेटे को रोका तो समर्थकों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे और मनसे नेता अमित ठाकरे को रोके जाने और आधे घंटे तक सिन्नर टोल प्लाजा पर इंतजार करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात बूथ पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में टोल प्लाजा पर मनसे कार्यकर्ताओं का हंगामा
महाराष्ट्र में टोल प्लाजा पर मनसे कार्यकर्ताओं का हंगामा

महाराष्ट्र के नासिक में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर स्थित एक टोल प्लाजा पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे और मनसे नेता अमित ठाकरे को रोके जाने और आधे घंटे तक सिन्नर टोल प्लाजा पर इंतजार करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात बूथ पर हमला कर दिया.

Advertisement

मनसे के अन्य पदाधिकारियों के अलावा अमित ठाकरे का काफिला शनिवार शाम को समृद्धि एक्सप्रेसवे के रास्ते अहमदनगर से सिन्नर लौट रहा था, जब उन्हें टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने रोक दिया. टोलकर्मी ने उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए भी कहा, जिससे उनकी पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए. इसके बाद रविवार को लगभग 2:30 बजे, कथित तौर पर मनसे कार्यकर्ताओं की एक भीड़ ने प्लाजा में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद एक पदाधिकारी से माफी मंगवाई.

नेता को इंतजार कराया तो गुस्से में आ गए कार्यकर्ता

बातचीत के दौरान माहौल गर्मा गया और मनसे पार्टी के कार्यकर्ता उपद्रवी हो गए और बाद में टोल प्लाजा में तोड़फोड़ मचा दी. उन्होंने दावा किया कि टोल बूथ के कर्मचारियों ने उनके नेता को इंतजार कराने में अभद्रता की. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि मनसे कार्यकर्ता तीन कारों में सवार होकर टोल प्लाजा पर पहुंचे थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

इस मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच की है.

टोल प्रशासन ने नहीं कराई शिकायत 

पुलिस ने यह भी कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और टोल प्रशासन शिकायत शुरू करने या घटना के बारे में बात करने से भी इनकार कर रहा है. वावी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, 'घटना की जांच चल रही है और सीसीटीवी आदि की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हमें (टोल प्लाजा कर्मचारियों से) कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.'

(इनपुट- प्रवीण ठाकरे)

 

Advertisement
Advertisement