scorecardresearch
 

राज ठाकरे बोले, 'मुलायम के घर मां-बहन है या नहीं'

नासिक में गुरुवार को राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार के लिए रैली की. रैली के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके बलात्कार वाले बयान को लेकर जमकर कोसा. ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि उनके घर मां-बहन हैं या नहीं.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

नासिक में गुरुवार को राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार के लिए रैली की. रैली के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके बलात्कार वाले बयान को लेकर जमकर कोसा. ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि उनके घर मां-बहन हैं या नहीं.

Advertisement

राज ठाकरे ने रैली में कहा, 'मुलायम सिंह के बयान पर शर्म आ रही है. हमारे देश में ऐसे नेता पैदा हुए हैं, जो भरी सभा में इस तरह की बात करते हैं. उनके घर में मां-बहन हैं या नहीं. मुंबई में 3-4 हरामखोरों ने रेप किया, उस लड़की और उसके परिवार पर क्‍या बीत रही होगी.'

उन्‍होंने कहा, 'रेपिस्‍ट को सजा देने के बदले मुलायम सिंह जैसा नेता उन्‍हें बचाने की बात कर रहा है. बोलता है, उन्‍हें फांसी देने की जरूरत नहीं है, बच्‍चों से गलती हो जाती है.' उन्‍होंने मुलायम को घेरते हुए यह भी कहा कि ये सरकार बनने के बाद बलात्‍कार के कानून में बदलाव की बात कर रहे हैं, ऐसे नेता कानून में क्‍या बदलाव करेंगे.

उन्‍होंने रैली में नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करने को लेकर भी अपनी सफाई दी. उन्‍होंने कहा, 'मैंने मोदी को सपोर्ट किया क्‍योंकि मैंने उनका काम देखा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मामलों में रेप पर फांसी देना पूरी तरह से गलत है. लड़कों से अकसर गलतियां हो जाती हैं तो ऐसे पर सीधे-सीधे फांसी देना गलत है. उन्‍होंने कहा कि मुंबई में तीन लड़कों को फांसी दे दी गई, जो कि नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement