महाराष्ट्र में शिवसेना की सत्ता जाने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस दिन कोई शख्स अपने सौभाग्य को ही उपलब्धि मानने लगे उसी दिन उसका पतन शुरू हो जाता है. हालांकि इस ट्वीट में राज ठाकरे ने किसी का नाम नहीं लिया है. खास बात ये है राज ठाकरे ने मराठी, अंग्रेजी और हिंदी में तीन अलग-अलग ट्वीट किए हैं.
राज ठाकरे ने कहा, 'कोई अपने सौभाग्य को ही अपनी उपलब्धि मान लेता है तो यहीं शख्स पतन की ओर जाना शुरू करता है'. बता दें कि मनसे चीफ राज ठाकरे हाल ही में हुए हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद के दौरान तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे पर लगातार निशाना साध रहे थे. उन्होंने कहा कि कोई एमएनएस कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा न ले, सत्ता हमेशा के लिए नहीं होती है. राज ठाकरे ने कहा, 'कोई भी ताम्रपत्र में लिखवाकर सत्ता में नहीं आता है. उद्धव ठाकरे आप भी नहीं'.
1 घंटे में दो सियासी घटनाक्रम
महाराष्ट्र में एक ही घंटे के अंदर दो सियासी घटनाक्रम हुए. पहला तो शिवसेना के बागी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान कर दिया किया एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम होंगे. बीजेपी की ओर से ऐसा कुछ ऐलान होने वाला है इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के नेताओं और शिंदे के घरवालों तक को नहीं पता था.
इस ऐलान के सियासी मायने निकाले ही जा रहे थे कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बयान आ गया कि देवेंद्र फडणवीस को भी महाराष्ट्र के नई सरकार में शामिल होना चाहिए. इसके बाद खबरआई कि फडणवीस सरकार में शामिल होने की बात मान गए हैं. थोड़ी देर बाद अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, 'अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है. इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं.