महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला के चेहरे पर उनके पालतु कुत्ते ने काट लिया है. यह घटना उस समय हुई जब शर्मिला उसे खाना खिलाने गईं थीं. गंभीर रूप से जख्मी शर्मिला को चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ी.
हिंदुजा अस्पताल में भर्ती
शर्मिला को फिलहाल मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां जाने-माने प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनिल टिम्बरवाला की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर पहुंचे राज
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे जब शर्मिला पालतु कुत्ते 'बॉन्ड' को खाना खिलाने पहुंची तो अचानक उसने शर्मिला पर हमला कर दिया और उनके चेहरे पर बुरी तरह काट लिया. गंभीर रूप से जख्मी शर्मिला को देखने प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर राज ठाकरे पास के हिंदुजा अस्पताल पहुंचे.
राज के पास ग्रेटडेन ब्रीड के दो कुत्ते
राज ठाकरे के पास ग्रेटडेन ब्रीड के दो कुत्ते हैं, जिनमें से एक का नाम 'जेम्स' और दूसरे का नाम 'बॉन्ड' है. यह दोनों घर की सबसे निचली मंजिल पर रहते हैं. सूत्रों की माने तो दोनों कुत्ते ट्रेन्ड हैं और इससे पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी . शर्मिला अक्सर पति के साथ सार्वजनिक समारोह में नजर आती रहती हैं और शर्मिला सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं. शर्मिला ठाकरे मराठी रंगमंच के मशहूर कलाकार, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहन वाघ की बेटी हैं.