scorecardresearch
 

राज ठाकरे के बेटे अमित की फैशन डिजाइनर से सगाई

समारोह में अमित के चाचा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे या उद्धव परिवार के अन्य सदस्य हालांकि मौजूद नहीं थे. सगाई में उनकी चाची व बॉलीवुड फिल्मकार स्मिता ठाकरे (जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी, राज ठाकरे के चचेरे भाई) सगाई समारोह में शामिल हुए.

Advertisement
X
अमित ठाकरे और मिताली बोरुडे
अमित ठाकरे और मिताली बोरुडे

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने अपनी प्रेमिका व फैशन डिजाइनर मिताली बोरुडे से यहां सोमवार को एक छोटे समारोह में सगाई कर ली. सूत्रों ने कहा, सगाई महालक्ष्मी रेस कोर्स के एक रेस्तरां के अंदर हुई और कार्यक्रम में दोनों पक्षों के चुनिंदा पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों और थोड़े मेहमानों सहित करीब पांच दर्जन लोग शामिल हुए.

समारोह में अमित के चाचा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे या उद्धव परिवार के अन्य सदस्य हालांकि मौजूद नहीं थे. सगाई में उनकी चाची व बॉलीवुड फिल्मकार स्मिता ठाकरे (जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी, राज ठाकरे के चचेरे भाई) सगाई समारोह में शामिल हुए.

अमित ने सगाई समारोह की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की. मंगेतर मिताली के संदर्भ में उन्होंने लिखा, 'घर में एक नई बॉस. ' पिछले कुछ सालों से अमित को डेट कर रहीं मिताली 'द रैक' (क्लॉथ लेबल) चलाती हैं.

Advertisement

सगाई में शामिल हुए एक वरिष्ठ मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने बताया कि विवाह की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है. विवाह अगले साल तक होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement