scorecardresearch
 

मुंबई: पनवेल-रोहा रेल लाइन पर मलबा गिरा, बड़ा हादसा टला

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. मुबई और इससे सटे इलाकों खासकर पुणे में बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जहां तहां लोग फंसे हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. मुंबई की पनवेल-रोहा सेंट्रल रेलवे लाइन पर अचानक मलबा गिर गया जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस फंस गई. हालांकि कुछ समय बाद मलबा साफ कर राजधानी एक्सप्रेस को आगे बढ़ा दिया गया. यहां बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement
X
मुंबई की पनवेल-रोहा सेंट्रल रेलवे लाइन पर गिर मलबा (सौरभ वक्तानिया)
मुंबई की पनवेल-रोहा सेंट्रल रेलवे लाइन पर गिर मलबा (सौरभ वक्तानिया)

Advertisement

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. मुबई और इससे सटे इलाकों खासकर पुणे में बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जहां तहां लोग फंसे हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. मुंबई की पनवेल-रोहा सेंट्रल रेलवे लाइन पर अचानक मलबा गिर गया जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस फंस गई. हालांकि कुछ समय बाद मलबा साफ कर राजधानी एक्सप्रेस को आगे बढ़ा दिया गया. यहां बड़ा हादसा टल गया.

लेकिन कई जगहों पर बारिश जानलेवा साबित हो रही है. रविवार को सांताक्रुज इलाके में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. पुणे में एक अस्पताल में पानी भर गया जिसके बाद एनडीआरएफ ने मरीजों को रेस्क्यू किया. कल्याण में कई घर भारी बारिश के चलते पानी में डूब गए.

वहीं बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी. 12239 मुंबई-जयपुर, 22915 बांद्रा-भुज, 22956 भुज-बांद्रा, 59440 अहमदाबाद-मुंबई, 19116 भुज-दादर और 12228 इंदौर-मुंबई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. गुजरात में भी लोगों पर बारिश की मार पड़ी है. हाल ही में मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. अहमदाबाद, वडोदरा समेत राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है.

Advertisement
Advertisement