जानेमाने वरिष्ठ वकील और बीजेपी से निकाले गए राम जेठमलानी ने पाकिस्तान को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना की है. जेठमलानी ने पठानकोट के बाद पाकिस्तान के प्रति केंद्र के रुख की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इन हालात से निपटने के काबिल लोग नहीं हैं.
राज्यसभा सांसद ने कहा, 'आप (केंद्र) पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं तो उनसे बातचीत जारी रखिए, लेकिन सरकार को मालूम होना चाहिए कि वे क्या बात कर रहे हैं? मुझे बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि विदेश मंत्रालय में कोई भी इतना काबिल नहीं है.'
जेठमलानी आगे कहते हैं, 'पठानकोट का मामला बेहद गंभीर है और इसकी गहराई से जांच किए जाने की जरूरत है, लेकिन जिस तरह से सरकार पाकिस्तान के साथ पेश आ रही है वह माफी के लायक नहीं है.' जेठमलानी ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए, लेकिन उसे पता होना चाहिए कि क्या बात करनी है?
जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने काले धन और वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर देश को ठगा है.