22 जनवरी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, विपक्षी नेताओं सहित कई फिल्मी जगत की हस्तियों को भी न्योता दिया. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा भाजपा और आरएसएस इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
'मंदिर पर राजनीति कर रही है BJP'
शरद पवार कर्नाटक के निपानी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास तब किया गया था. जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, लेकिन अब भाजपा और आरएसएस भगवान राम के नाम और इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
मैं उनकी आस्था करता हूं सम्मान: शरद पवार
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से 11 दिन पहले अनुष्ठान शुरू कर पर दिग्गज नेता ने कहा कि मैं राम के प्रति उनकी आस्था का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर उन्होंने गरीबी खत्म करने के लिए उपवास करने का फैसला किया होता, तो लोग इसकी सराहना करते.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू
सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया है. ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेगा. रामलला की प्रतिमा को 18 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. साथ ही पिछले कई दशकों के पूजी जा रही भगवान की प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा.