scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: रामदास अठावले ने शिंदे सरकार में RPI के लिए मांगा मंत्री पद, बोले- हम भी NDA का हिस्सा

अठावले ने बताया कि आरपीआई की बैठक में देशभर से 600 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा उनकी पार्टी, एनडीए का हिस्सा है, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र में आरपीआई के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. हालांकि उनकी पार्टी का राज्य में एक भी विधायक नहीं है. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 साल के लिए RPI अध्यक्ष चुने गए अठावले
  • महाराष्ट्र में RPI का नहीं कोई विधायक

केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में अपनी पार्टी के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. राम दास अठावले ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ग्रुप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन साल के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद ये बात कही. 

Advertisement

3 साल के लिए अध्यक्ष चुने गए अठावले

अठावले ने बताया कि आरपीआई की बैठक में देशभर से 600 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा उनकी पार्टी, एनडीए का हिस्सा है, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र में आरपीआई के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. हालांकि उनकी पार्टी का राज्य में एक भी विधायक नहीं है. 

अठावले ने महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी का स्वागत किया और आरे कॉलोनी क्षेत्र में मुंबई मेट्रो कार शेड बनाने के निर्णय का समर्थन किया, जिसका पर्यावरण पर काम करने वाले समूह विरोध कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा, "जंगल बढ़ सकते हैं लेकिन मेट्रो भी महत्वपूर्ण है."

शिवसेना में बीते महीने हुई थी बगावत

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले महीने शिवसेना के 55 विधायकों में से 39 ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दी थी, जिसके बाद वो सूरत, गुवाहाटी और फिर बाद में गोवा चले गए थे. विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनके पास 288 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए संख्या की कमी थी. ठाकरे के पद छोड़ने के एक दिन बाद एकनाथ शिंदे ने सीएम और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी पद की शपथ ली. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement