scorecardresearch
 

शादी का झांसा देकर कथित प्रेमी ने नाबालिग लड़की से किया रेप

महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार इलाके में 17 साल की एक लड़की के साथ एक महीने से अधिक समय तक उसके कथित प्रेमी ने रेप किया और कथि‍त प्रेमी के अभिभावकों ने लड़की को प्रताड़ि‍त किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार इलाके में 17 साल की एक लड़की के साथ एक महीने से अधिक समय तक उसके कथित प्रेमी ने रेप किया और उसके अभिभावकों ने लड़की को प्रताड़ि‍ किया.

Advertisement

विरार पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक पीआर गीते ने बताया कि 20 साल के रवि वज्वादे, उसके पिता रघुनाथ और मां ताराबाई वज्वादे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार लड़की औरंगाबाद में रहती है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 14 जून को लड़के ने लड़की को मुंबई बुलाया और उसे अपनी एक रिश्तेदार के विरार स्थित घर ले गया. दोनों कुछ दिन वहां रहे. जब लड़के के परिवार वालों को इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने विरार जाकर लड़की को वापस जाने के लिए धमकाया भी.

गीते ने कहा, 'लड़की के पास पैसे नहीं थे कि वह वापस जाए. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि विरार में रहने के दौरान रवि ने शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ रेप किया और रवि के माता पिता ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ि‍त किया.'

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत आईपीसी की प्रभावी धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement