महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार इलाके में 17 साल की एक लड़की के साथ एक महीने से अधिक समय तक उसके कथित प्रेमी ने रेप किया और उसके अभिभावकों ने लड़की को प्रताड़ि किया.
विरार पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक पीआर गीते ने बताया कि 20 साल के रवि वज्वादे, उसके पिता रघुनाथ और मां ताराबाई वज्वादे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार लड़की औरंगाबाद में रहती है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 14 जून को लड़के ने लड़की को मुंबई बुलाया और उसे अपनी एक रिश्तेदार के विरार स्थित घर ले गया. दोनों कुछ दिन वहां रहे. जब लड़के के परिवार वालों को इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने विरार जाकर लड़की को वापस जाने के लिए धमकाया भी.
गीते ने कहा, 'लड़की के पास पैसे नहीं थे कि वह वापस जाए. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि विरार में रहने के दौरान रवि ने शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ रेप किया और रवि के माता पिता ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.'
आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत आईपीसी की प्रभावी धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.