scorecardresearch
 

Video: बिना ड्राइवर के रोड पर चक्कर लगाने लगा ऑटो रिक्शा, थम गया ट्रैफिक

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ऑटो रिक्शा रोड पर चक्कर लगाता दिखा. कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो को रोक दिया. दरअसल, ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान ऑटो चालक दूर जा गिरा और ऑटो का स्टेयरिंग लॉक हो गया था. इसके बाद ऑटो रोड पर चक्कर लगाने लगा.

Advertisement
X
ऑटो को रोकने की कोशिश करते लोग.
ऑटो को रोकने की कोशिश करते लोग.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri Maharashtra) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) बिना ड्राइवर के ही रोड पर चक्कर लगाता रहा. जब लोगों ने देखा तो भीड़ जमा हो गई. लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. एक नजर में लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर बिना ड्राइवर के ऑटो रिक्शा चल कैसे रहा है?

Advertisement

भीड़ में से कुछ लोग आगे आए और मशक्कत के बाद ऑटो को रोक दिया. गनीमत रही कि रोड पर कोई व्यक्ति ऑटो की चपेट में नहीं आया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर के जेलनाका इलाके का है. यहां एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) बिना ड्राइवर के रोड पर चक्कर लगा रहा था. जब लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग यह नहीं समझ पाए कि आखिर ऑटो बगैर ड्राइवर के रोड पर चक्कर कैसे लगा रहा है. रोड पर ट्रैफिक रुक गया.

यहां देखें Video

दरअसल, रत्नागिरी शहर के जेलनाका में बुधवार की दोपहर एक हादसा हो गया था. हादसे के दौरान ऑटो रिक्शा चालक दूर जा गिरा. इस दौरान ऑटो रिक्शा का स्टेयरिंग लॉक हो गया. स्टेयरिंग लॉक होने के कारण ऑटो बिना ड्राइवर के करीब दो मिनट तक रोड पर चक्कर लगाता रहा. रोड पर चल रहे लोगों की नजर ऑटो पर पड़ी तो मौके पर पहुंचकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे.

Advertisement

रोड पर काफी देर तक चलता रहा सिलसिला

ऑटो रिक्शा जेलनाका सर्कल का चक्कर लगा रहा था. यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान कुछ लोग आगे आए और रिक्शा को रोकने की कोशिश करने लगे. मशक्कत के बाद लोगों ने मिलकर ऑटो को रोक दिया.

गनीमत रही कि इस हादसे में अन्य वाहनों या आने-जाने वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कि ड्राइवरलेस ऑटो कैसे चलता रहा.

(रिपोर्टः राकेश गुडेकर)

Advertisement
Advertisement