नए साल के जश्न से ठीक पहले मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. ठाणे पुसिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस पार्टी पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है.
100 से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उनका मेडिकल जांच करा रही है. इस रेव पार्टी में इन लोगों पर ड्रग्स के सेवन करने का आरोप है. पुलिस ने रात तकरीबन दो बजे ये छापेमारी की जिसमें एलएसडी, चरस, गांजा जैसे ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि ये रेव पार्टी मुंबई से सटे ठाणे के घोड़बंदर रोड पर आयोजित की गई थी. रेव पार्टी में युवकों के अलावा 12 लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों को पकड़ा गया है उसमें ज्यादातर युवा नशे का सेवन कर रहे थे.
यह पार्टी एक निजी प्लॉट में चल रही थी और इस पार्टी में चिलम, शराब के साथ एलएसडी, चरस, गांजा जैसे कई नशीले पदार्थ उपलब्ध कराए गए थे. इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड कलवा डोंबिवली इलाके का रहने वाला है.
पुलिस ने रेव पार्टी में पहुंचे लोगों के 19 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी लोगों को मेडिकल जांच के लिए ठाणे के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.