scorecardresearch
 

मुंबई: क्रूज की बुकिंग के लिए 82 हजार दिए, मगर ऐन मौके पर चढ़ने नहीं दिया', यात्री का आरोप

यात्री के मुताबिक ऐसा लग रहा था जैसे क्रूज ओवर बोर्ड हो. कॉर्डेलिया में सवार होने से वंचित रह गए शख्स ने आरोप लगाया कि उसे भुगतान करने के बावजूद चढ़ने नहीं दिया गया.

Advertisement
X
कॉर्डेलिया क्रूज
कॉर्डेलिया क्रूज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लग रहा था ओवर बोर्ड है क्रूज'
  • 2 से 4 अक्टूबर तक चलनी थी यात्रा

अरब सागर की लहरों पर एक क्रूज में छापेमारी कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 8 लोगों को पकड़ा है. इन लोगों के पास से ड्रग्स भी बरामद हुआ है. बीच समुद्र में एनसीबी की ओर से कई गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. क्रूज में सवार लोगों के परिजन परेशान हैं तो वहीं कुछ पैसेंजर ऐसे भी हैं जिन्हें किराए का भुगतान करने के बावजूद क्रूज में सवार होने की इजाजत नहीं मिली.

Advertisement

ऐसे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. मुंबई में कई लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि उन्हें क्रूज पर बोर्डिंग की अनुमति दी गई. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पहले ही बुकिंग अमाउंट का भुगतान करने के बावजूद कॉर्डेलिया की सवारी का मौका नहीं मिला. ऐसे लोग एनसीबी की कार्रवाई के बाद एक तरह से राहत भी महसूस कर रहे हैं. जो लोग क्रूज में सवार हैं, उनके परिजन परेशान हैं.

कॉर्डेलिया में सवार होने से वंचित रह गए एक व्यक्ति ने बताया कि उसने पहले ही 82000 रुपये का भुगतान कर दिया था. बुकिंग अमाउंट का भुगतान पहले से ही कर चुके होने के बावजूद उसे कॉर्डेलिया पर बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई. उस व्यक्ति के मुताबिक ऐसा लग रहा था जैसे क्रूज ओवर बोर्ड हो. कॉर्डेलिया में सवार होने से वंचित रह गए शख्स ने आरोप लगाया कि उसे पूरा भुगतान करने के बावजूद चढ़ने नहीं दिया गया. 

Advertisement

गौरतलब है कि क्रूज पार्टी का आयोजन 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होना था. सभी यात्रियों से 2 अक्टूबर को 2 बजे तक बोर्डिंग के लिए कहा गया था. मुंबई से निकले क्रूज को 4 अक्टूबर को दिन में 10 बजे वापस मुंबई आना था. इस संगीतमय समुद्री यात्रा के लिए सौ टिकट बिके थे. अन्य लोग पार्टनर्स और आयोजकों के जरिए सवार थे. एनसीबी की टीम ने क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement