scorecardresearch
 

रवींद्र गायकवाड़ से हट सकता है प्रतिबंध, नियमों में संशोधन करेगी सरकार!

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगा हवाई यात्रा प्रतिबंध जल्द हट सकता है. केंद्र सरकार इसके लिए नियमों में बदलाव कर सकती है.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगा हवाई यात्रा प्रतिबंध जल्द हट सकता है. केंद्र सरकार इसके लिए नियमों में बदलाव कर सकती है. सरकार इसके लिए सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट(CAR)में संशोधन कर नियमों में बदलाव कर सकती है. ताकि रवींद्र गायकवाड़ दोबारा हवाई यात्रा कर सकें.

Advertisement

हालांकि सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस मसले पर बैलेंस बनाने के मूड में है. सरकार दोनों ही पक्षों को साध कर चलना चाहती है.

दरअसल सोमवार को शिवसेना सांसदों ने इस मसले पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी. सांसदों ने स्पीकर से गायकवाड़ पर लगे हवाई प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी. सांसदों के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिले थे. सांसदों और मंत्री से मुलाकात के बाद सुमित्रा महाजन ने दोनों पक्षों से बैठकर मसला सुलझाने की अपील की थी.

इस बीच सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को एक संदेश भेजा है. गायकवाड़ ने कार्यकर्ताओं को बताया कि उनके साथ फ्लाइट में क्या हुआ.

बता दें शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के प्लेन में स्टाफ को चप्पल से मारने का आरोप है. इस घटना के बाद उन्होंने खुद स्टाफ को चप्पल से मारने की बात कबूल की थी. गायकवाड़ का दावा था कि स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की थी. खराब बर्ताव के कारण छह एयरलाइंस कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया था.

Advertisement
Advertisement