कोरोना महामारी के चलते ठप पड़ा बाजार अब धीरे-धीरे उबरने लगा है. लेकिन बिजनेस में घाटा होने के बाद आत्महत्या के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. ताजा मामला मुंबई में सामने आया है,जहां एक रियल स्टेट कारोबारी ने बिजनेस में घाटा होने के बाद 23वीं मजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या करने से पहले व्यापारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
कालाचौकी पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाले रियल स्टेट कारोबारी का नाम पारस पोरवाल (57) था. उसने अपनी सोसाइटी के अपार्टमेंट की 23वीं मंजिल से नीचे जिम एरिये में छलांग लगा दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राहगीरों ने देखी थी सबसे पहले लाश
पुलिस आत्महत्या का प्रारंभिक कारण बिजनेस में हुए घाटे को मान रही है. पुलिस ने केस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. दरअसल, राहगीरों ने शांति कमल भवन में पोरवाल की लाश देखी थी.
डुप्लीकेट आभूषण बेचने से की शुरुआत
पोरवाल की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पोरवाल को अपने विनम्र स्वाभाव के लिए जाना जाता था. राजस्थान के मूल निवासी पोरवाल ने कालाचौकी की एक चॉल में रहकर डुप्लीकेट आभूषण बेचने की शुरुआत की थी.
कई प्रोजेक्ट्स पर किया काम
शुरुआती बिजनेस के बाद पोरवाल ने परेल और कालाचौकी क्षेत्र में कई अन्य पुनर्विकास परियोजनाओं का काम किया. वह वर्तमान में वर्ली में जीजामाता स्लम का पुनर्विकास का काम कर रहे थे.