scorecardresearch
 

रियल एस्टेट कारोबारी हीरानंदानी ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, मुंबई समेत तीन शहरों में 25 जगह छापे

आयकर विभाग ने हीरानंदानी ग्रुप के लगभग 25 जगहों पर छापा मारा. ये कार्रवाई तीन शहरों में की गई. इसमें मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल है. बता दें कि टीम ने छापे की कार्रवाई कथित टैक्स चोरी के आरोप में की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम ने ग्रुप के लेनदेन के कागज खंगाले
  • कंपनी ने जांच में सहयोग की बात कही

आयकर विभाग ने मंगलवार को मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में एक साथ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक हीरानंदानी ग्रुप के लगभग 25 परिसरों की तलाशी ली. सूत्रों के अनुसार छापेमारी की ये कार्रवाई कथित टैक्स चोरी को लेकर की गई है. 

Advertisement

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) समेत समूह के लिए काम करने वाले शीर्ष अधिकारियों के कार्यालयों, सेलिंग एरिया और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई. बता दें कि मुंबई में पवई और ठाणे में परिसरों पर छापे मारे गए. कई टीमें सुबह एक साथ मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु पहुंचीं.

सूत्रों ने Aajtak.in को बताया कि आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने हीरानंदानी ग्रुप के फाइनेंस, बिक्री और लेनदेन के दस्तावेज खंगाले. बता दें कि हीरानंदानी निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल और ऊर्जा में क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है.

वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे ग्रुप ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि विदेश में परिवार द्वारा रखे गए ट्रस्ट/संपत्ति पूरी तरह से वास्तविक और सभी कानूनों के अनुरूप है. इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारियों के सभी सवालों का पूरी तरह से समाधान किया जा रहा है. हम इस मामले में पूरे सहयोग का आश्वासन देते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement