scorecardresearch
 

इस कारण मुंबई में बारिश बरपा रही है कहर, गुजरात और कोंकन भी चपेट में

मुंबई, वसई और विरार पर बादलों का व्यापक जमावड़ा है. जिसके कारण इन तीनों जगहों के अलावा उनके आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी. वहीं, कल दक्षिण गुजरात, कोंकन और गोवा में लो प्रेशर एरिया का असर दिखेगा.

Advertisement
X
मुंबई में बारिश का कहर
मुंबई में बारिश का कहर

Advertisement

मुंबई भारी बारिश से जूझ रही है. कई इलाकों में पानी भरने से लोग फंसे हुए हैं. यातायात भी ठप है. यदि ऐसी ही बारिश जारी रही तो मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो जाएंगे. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकन, गोवा और मुंबई पर लो प्रेशर एरिया बना है. जिसके चलते मुंबई में अगले दो से तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को लो प्रेशर एरिया दक्षिण मध्य प्रदेश पर बना था. इसके बाद वह बुधवार सुबह विदर्भ की ओर बढ़ा और महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, यवतमाल, बुरहानपुर, जलगांव, औरंगाबाद, जालना और नंदुरबार पर छा गया.  बता दें कि लो प्रेशर एरिया का असर गुजरात के वडोदरा, भावनगर, भारुच, वल्लभपुर, बरवाला, लिमडी पर भी पड़ेगा.

इन इलाकों पर बादलों का व्यापक जमावड़ा...

Advertisement

मुंबई, वसई और विरार पर बादलों का व्यापक जमावड़ा है. जिसके कारण इन तीनों जगहों के अलावा उनके आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी. वहीं, कल दक्षिण गुजरात, कोंकन और गोवा में लो प्रेशर एरिया का असर दिखेगा.

 

Advertisement
Advertisement