scorecardresearch
 

रिया ने लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया

मॉडल रिया पिल्लई ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी और अपने पूर्व लिव इन पार्टनर लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
जब खुशहाल था लिएंडर पेस का परिवार
जब खुशहाल था लिएंडर पेस का परिवार

मॉडल रिया पिल्लई ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी और अपने पूर्व लिव इन पार्टनर लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

मुंबई की स्थानीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दर्ज मामले में पेस के पिता को भी आरोपी बनाया गया है.

पेस के वकील परवेज मेमन के मुताबिक, पिल्लई ने पेस, उनके पिता वेस पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर कराया है और उनसे हर महीने चार लाख रुपये का गुजारा भत्ता मांगा है.

उन्होंने कहा कि शनिवार को दर्ज मामले में सुनवाई 30 जून को होने की संभावना है. दोनों अपनी आठ साल की बेटी की कस्टडी हासिल करने के लिए पहले से ही मुकदमा लड़ रहे हैं.

पिल्लई ने अपनी शिकायत में पेस के पिता पर कार्टर रोड स्थित घर में घुसने से उन्हें और उनकी बेटी को रोकने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने संपत्ति को किसी तीसरे पक्ष को स्थानांतरित करने पर रोक लगाने की भी मांग की है. पेस ने पिछले महीने फैमिली कोर्ट में गार्जियनशिप याचिका दायर की थी और अपनी बेटी की स्थायी कस्टडी दिए जाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement