महाराष्ट्र के नागपुर में बीच सड़क महिला और व्यक्ति के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. कार ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहस धक्का-मुक्की और फिर मारपीट जा पहुंची. बीच सड़क दोनों के बीच हुई मारपीट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 17 मार्च दोपहर 1 बजे कार सवार महिला और पुरुष के बीच कार ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हुआ था. घटना का वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नागपुर के जरीपटका इलाके में कार सवार महिला और पुरुष के बीच कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया. पहले तो दोनों के बीच काफी देर पर मुहंबाद होता रहा था. फिर तैश में आई महिला व्यक्ति की कार के आगे खड़ी हो गई थी और उसे जाने से रोकने लगी. यह होता देख वहां पर भीड़ जमा हो गई थी.
महिला जब व्यक्ति की कार के आगे से नहीं हटी तभी कार से उतरकर व्यक्ति ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया था. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह महिला को पीटता नजर आ रहा है. साथ ही गालियां भी दे रहा है. मौके पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव करने करने की कोशिश की थी. मगर, महिला और व्यक्ति एक दूसरे को पीटे जा रहे थे.
कार चालक किया गया गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मारपीट किए जाने का केस दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जरीपटका पुलिस थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिपाठी का कहना है कि महिला के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.