मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर रोड रेज की घटना सामने आई है. मामले में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं. आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल परेश भास्कर देशपांडे ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बेकसूर परिवार से मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपी लाल रंग की फॉक्सवैगन पोलो कार चला रहा था. उसने पीड़ित परिवार को कार समेत ट्रक के नीचे और फिर घाटी में धकेलकर मार डालने की कोशिश की.
जब उजैर खान नाम के पीड़ित ने कार से उतरकर इसकी वजह पूछनी चाहिए तो सेना के अधिकारी ने एक धारदार हथियार से हमला कर दिया . उजैर के भाई नबील खान ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कर्नल ने उन्हें भी बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों भाइयों को फ्रैक्चर है और कुल मिलाकर करीब 700 टांके आए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
7 मई को लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ खालापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्झ किया गया. आरोपी और उसका परिवार अब तक फरार है.