हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की मां राधिका और छोटे भाई राज ने गुरुवार को बौद्ध धर्म स्वीकार किया. डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर रोहित की मां और भाई मुंबई में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली.
Mumbai: Rohith Vemula's mother & brother convert to Buddhism pic.twitter.com/W5RodV6lT0
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
रोहित के भाई राज ने कहा कि आज अगर रोहित जिंदा होता तो हमारे इस कदम पर गर्व महसूस करता. रोहित के भाई ने यह भी कहा कि हमारा भाई बौद्ध बनना चाहता था और हम बौद्ध धर्म और उसकी शिक्षाओं को पसंद करते हैं. इसलिए हम बौद्ध धर्म स्वीकार कर रहे हैं.
Even we also liked Buddhism and its teachings, so we are accepting Buddhism: Rohith Vemula's brother pic.twitter.com/7lWtr2Js7p
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
बाबा साहेब आंबेडकर के पोते और भारिपा बहुजन महासंघ के राष्ट्रीय नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा, हो सकता है कि वेमुला के आखिरी पत्र ने उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया हो. उन्होंने यह भी कहा कि रोहित की मां के अनुरोध करने पर समारोह की व्यवस्था की गई है. दीक्षा समारोह दादर के अंबेडकर भवन में होगा.
प्रकाश अंबेडकर ने बताया कि रोहित वेमुला की मां ने बौद्ध धर्म अपनाने के बारे में मार्च में बताया था. रोहित वेमुला के दोस्त प्रशांत ने प्रकाश अंबेडकर को बताया कि अंबेडकर जयंती पर वे बौद्ध धर्म स्वीकार करना चाहती हैं. रोहित वेमुला ने जनवरी में हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.