मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब 1 हजार के कई नोट पानी में तैरते दिखाई दिए. थोड़ी देर में इन नोटों को लूटने के लिए यहां भारी भीड़ जुट गई.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर ने कोलाबा के एक निवासी हरिचंद्र सोमर के हवाले से लिखा है, 'मैंने सुना कि गेटवे ऑफ मुंबई के पास हजार-हजार के नोट तैर रहे हैं. जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे समुद्र में कई नोट दिखाई दिए. पानी गहरा नहीं था तो मैं तुरंत कूद गया और हजार रुपये के दो नोट निकाल लाया. मैंने तीन राउंड लगाए और तीन नोट और लिए.'
उन्होंने बताया, '5000 रुपये निकालने के बाद मैं दोबारा पानी में नहीं गया क्योंकि हाई टाइड के चलते पानी का स्तर बढ़ गया था.' पुलिस के आने से पहले तक स्थानीय लोगों ने वहां से कई नोट उठाए.
कोलाबा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने पानी से नोट निकालने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनके बयान लेकर उन्हें छोड़ दिया गया.'