राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बात से इनकार किया है कि संगठन ने केन्द्र में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह काम किया. उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत सोच-समझकर सरकार चुनी है.
मोहन भागवत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार कुछ अच्छे बदलावों की शुरुआत कर रही है. भागवत ने कहा, 'आरएसएस रिमोट कंट्रोल नहीं है. बदलाव से नई आशाएं हैं और आशाओं पर खरा उतरने के लिए जनता के सहयोग और समर्थन की जरूरत होती है.'
संघ प्रमुख की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के आरोप के जवाब में आई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी पर RSS का आदेश लागू हो रहा है और वही रिमोट कंट्रोल है.
नागपुर के रेसिमबाग मैदान में संघ प्रचारकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हालांकि नई सरकार सिर्फ 15-20 दिन पुरानी है, लेकिन उसने सुशासन और वादों को पूरा करने का संदेश देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने नए नेतृत्व में विश्वास जताया है और नेतृत्व शुरुआती दौर में सही दिशा में आगे बढ़ने के पर्याप्त संकेत दे रही है.