scorecardresearch
 

50 हजार रुपये की 700 किलो प्याज उड़ा ले गए चोर

लगता है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए अब लोगों को प्याज भी तिजोरी में छिपाकर रखनी होगी. मुंबई में चोरों ने एक दुकान से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का 700 किलो प्याज चुरा लिया.

Advertisement
X
प्याज की इतनी बड़ी चोरी का पहला मामला सामने आया है
प्याज की इतनी बड़ी चोरी का पहला मामला सामने आया है

लगता है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए अब लोगों को प्याज भी तिजोरी में छिपाकर रखनी होगी. मुंबई में चोरों ने एक दुकान से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का 700 किलो प्याज चुरा लिया.

Advertisement

14 बोरियां हुईं गायब
पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय अनंत नाइक की वडाला के प्रतीक्षा नगर इलाके में स्थित दुकान से शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह के बीच 14 बोरी प्याज  चोरी हो गया. पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि करीब 700 किलोग्राम प्याज की चोरी हुआ है. पुलिस के अनुसार नाइक शुक्रवार को रात करीब साढ़े नौ बजे प्याज का भंडार ढंक कर घर चला गया. जब शनिवार सुबह वहां वापस आया तो यह देखकर हैरान रह गया कि प्याज की 14 बोरियां गायब हैं.

चोरी हुए प्याज की अनुमानित कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है. डीसीपी ने बताया कि वडाला टीटी थाने में इस बाबत भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

80 रुपये किलो बिक रहा है प्याज
एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार महाराष्ट्र के लासलगांव में कल प्याज का थोक भाव 57 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था. इससे देश के अन्य हिस्सों में प्याज की कीमत और बढ़ने के आसार हैं. प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement