scorecardresearch
 

सामना के जरिए शिवसेना का तंज, BJP को इंदिरा की चिंता है ये देख खुशी हुई

सामना में लिखा गया है कि उन्हें ये देखकर अच्छा लगा कि बीजेपी ने इंदिरा गांधी को लेकर किए गए दावे को सीरियस लिया. हमें खुशी है कि बीजेपी अब पूर्व प्रधानमंत्री की चिंता कर रही है.

Advertisement
X
संजय राउत के बयान पर था विवाद
संजय राउत के बयान पर था विवाद

Advertisement

  • इंदिरा गांधी-करीम लाला विवाद पर शिवसेना का तंज
  • मुखपत्र सामना में बीजेपी पर साधा निशाना
  • विवाद के बाद संजय राउत ने वापस लिया था बयान

शिवसेना सांसद संजय राउत के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति अभी थमी नहीं है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. सामना में लिखा गया है कि उन्हें ये देखकर अच्छा लगा कि बीजेपी ने इंदिरा गांधी को लेकर किए गए दावे को सीरियस लिया. हमें खुशी है कि बीजेपी अब पूर्व प्रधानमंत्री की चिंता कर रही है.

सामना के मुखपत्र में लिखा गया है, आज भारतीय जनता पार्टी को इंदिरा जी भी प्रिय हो गई हैं. कभी बीजेपी इंदिरा गांधी को इतिहास से मिटा देना चाहती थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. बता दें कि संजय राउत ने दावा किया था कि इंदिरा गांधी ने अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात करने के लिए मुंबई आती थीं. इस बयान के बाद बवाल बढ़ गया था और संजय राउत को बयान वापस लेना पड़ा था.

Advertisement

शिवसेना ने सामना में भी लिखा है कि इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व का हमने हमेशा सम्मान किया है. जब भी इंदिरा गांधी की आलोचना की गई है तो शिवसेना ने उनका बचाव किया है. शिवसेना दूसरी पार्टियों की तरह शिवाजी और गांधी का इस्तेमाल नहीं करती है.

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी को लेकर किए गए दावे के बाद बीजेपी कांग्रेस और शिवसेना पर हमलावर थी. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए और सच को सामने लाना चाहिए.

सामना में दावा किया गया था कि बतौर प्रधानमंत्री आपको हर किसी से मिलना पड़ता है, क्योंकि हर किसी की समस्या का हल करना जरूरी है. संजय राउत ने अपने बयान में कहा था कि एक वक्त था जब मुंबई में बैठे अंडरवर्ल्ड के डॉन ही मंत्रालय में कौन बैठेगा तय करते थे.

संजय राउत के बयान के बाद करीम लाला के पोते ने भी इस दावे की पुष्टि की थी कि इंदिरा गांधी डॉन करीम लाला से मिलती थीं. उनके अलावा शरद पवार, बाल ठाकरे जैसे नेताओं ने भी मुलाकात की थी. गुरुवार को इंदिरा गांधी, करीम लाला की एक तस्वीर भी सामने आई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement