उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है. योगी ने मुंबई पहुंच नोएडा फिल्म सिटी के लिए अहम बैठक की, जिसके बाद शिवसेना आगबबूला है. अब गुरुवार सुबह शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे का जिक्र किया गया है.
सामना में सवाल किया गया है कि कंगना रनौत जिस मुंबई को PoK बता रही थीं, आज उसी मुंबई में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्वेस्टमेंट के लिए आए हैं. मिर्ज़ापुर और PoK में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या एक जैसी ही है, अगर यूपी में कानून व्यवस्था संभालेंगे तो वही मायानगरी बन जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
सामना में योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार की मुलाकात पर भी तंज कसा गया है, कहा गया है कि वो अच्छे कलाकार हैं लेकिन वो पीएम मोदी से पूछते हैं कि आम कैसे खाया? योगी को अपने प्रदेश में विकास करने के लिए मुंबई आना पड़ा, यही मुंबई की ताकत है.
गौरतलब है कि यूपी सरकार नोएडा के पास एक फिल्म सिटी बसाने जा रही है, जिसको लेकर लंबे वक्त से मंथन चल रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले लखनऊ में फिल्मी जगत के लोगों से बात की थी, अब मुंबई पहुंच उन्होंने फिर इस मुद्दे पर चर्चा की.
शिवसेना की ओर से लगातार इसपर निशाना साधा जा रहा है और कहा गया है कि वो इस तरह बॉलीवुड को मुंबई से बाहर नहीं जाने देंगे. महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने बीते दिन कहा था कि अगर कोई उनसे फिल्म सिटी छीन कर ले जाना चाहता है, तो वो ऐसा नहीं होने देंगे.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से भी जवाब दिया गया था कि वो किसी काम को छीनने नहीं आए हैं, ये एक खुली प्रतिस्पर्धा है. हम अपने प्रदेश में फिल्म सिटी बना रहे हैं, ताकि लोगों को दूसरा अवसर भी मिल सके.