शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र विधानपरिषद के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को मुद्दा बनाते हुए शिवसेना ने बीजेपी की तुलना दुर्योधन से कर दी है. संपादकीय में एनसीपी से हाथ मिलाने को लेकर बीजेपी की निंदा की गई है.
सामना में लिखा गया है, 'बीजेपी ने कहा था कि वह एनसीपी के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएगी, लेकिन सभापति शिवाजी राव देशमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वह अपनी बात से पलट गई. सत्ता में रहने वाले लोगों ने दुर्योधन की भूमिका निभाई है.'
फड़नवीस सरकार पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने लिखा है कि जिस एनसीपी के साथ बीजेपी ने कभी हाथ नहीं मिलाने की बात की थी, उसी के सीएम ने एनसीपी को किस देकर शिवाजी राव के खिलाफ ये काम किया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच 25 साल पुराने गठबंधन में दरार आ गई थी, लेकिन सरकार बनाने के क्रम में सियासी माथापच्ची के बाद दोनों दल फिर साथ आ गए. दिलचस्प बात यह भी है कि शिवसेना सरकार का हिस्सा होने के साथ ही लगातार फड़नवीस सरकार को निशाने पर लेती रही है.