किसान आंदोलन के मसले पर कई इंटरनेशनल हस्तियों के बयान सामने आए हैं. जिस पर देश के कई सेलिब्रिटीज, नेताओं और खिलाड़ियों ने जवाब दिया. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी विदेशियों के ट्वीट पर रिएक्ट किया. हालांकि, अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास आघाडी (MVA) के नेताओं पर निशाना साधा.
फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि क्या महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (MVA Govt) सरकार के नेता भारत रत्न और मराठा प्राइड सचिन तेंदुलकर के अपमान को बर्दाश्त करेंगे? बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल हस्तियों के ट्वीट पर तेंदुलकर के रिएक्ट करने पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. केरल में यूथ कांग्रेस ने सचिन के विरोध में उनके पोस्टर लेकर नारेबाजी की. इसी को लेकर फडणवीस ने MVA के नेताओं पर निशाना साधा.
केवळ महाराष्ट्राचे नाही, तर संपूर्ण देशाचे भूषण असलेले,
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 5, 2021
भारतरत्न आणि मराठी माणसाचे अभिमान असलेले सचिन तेंडूलकर यांचा असा अपमान महाविकास आघाडीचे नेते सहन करणार का ?@sachin_rt https://t.co/oEh9t4LzXp
मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को उन सभी इंटरनेशनल हस्तियों को दो टूक जवाब दिया था, जिन्होंने किसान आंदोलन के मामले में ट्वीट किया. अपने ट्वीट में तेंदुलकर ने लिखा है कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय लोग भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला लेना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें. सचिन ने आखिर में अपने ट्वीट में #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि सचिन के बाद विराट कोहली, अनिल कुंबले, सुरेश रैना समेत कई बड़े क्रिकेटर्स ने इस मसले पर ट्वीट किया है. वहीं, क्रिकेटर्स के ट्वीट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेटरों को ऐसे ट्वीट करने के लिए फोर्स कर रहा है. यह काफी बचकाना है. उधर केंद्र सरकार ने विदेशी हस्तियों के ट्वीट को साजिश करार दिया है.