scorecardresearch
 

सेलिब्रिटी और बड़े बिजनेसमैन की कीमती चीजों का ऑक्शन करने वाली कंपनी के ऑफिसर ने किया सुसाइड

32 साल के अभिनव झा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मुंबई में नामी-गिरामी हस्तियों के करोड़ों की कीमती चीजों का ऑक्शन करने वाली सैफरन आर्ट कंपनी के बिजनेस डेवलपर ऑफिसर थे. अभिनव शराब पीने के आदी थे. कुछ दिन पहले कंपनी ने उसे काम करने पर रोक लगाई हुई थी, जिसकी वजह से वह परेशान था.

Advertisement
X
अभिनव झा (फाइल- फोटो)
अभिनव झा (फाइल- फोटो)

मुंबई में नामी-गिरामी हस्तियों के करोड़ों की कीमती चीजों का ऑक्शन करने वाली सैफरन आर्ट कंपनी के 32 वर्षीय बिजनेस डेवलपर ऑफिसर ने सुसाइड कर लिया. अभिनव झा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह दिल्ली के रहने वाले थे और मुंबई में पिछले 5 सालों से सैफरन आर्ट में काम कर रहे थे.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, अभिनव ने 21 मार्च की सुबह अपने घर में सुबह 6 से 9 बजे के बीच सुसाइड किया. शव को जब हिंदूजा हॉस्पिटल ले जाया गया तब अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को फोन पर इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिनव झा पिछले कुछ दिनों से टेंशन में थे. कंपनी ने अभिनव को 1 मार्च से कंपनी ने काम बंद करने के लिए कहा था. इसके बाद से वह काफी परेशान रहे रहे थे. अभिवन ने सुसाइड से पहले काफी शराब पी हुई थी. 

रिहैब सेंटर भेजा गया था 

इतना ही नहीं शराब की लत छुड़वाने के लिए अभिनव झा को कंपनी ने एक रिहैब सेंटर भी भेजा था. बताया जा रहा है कि मौत से पहली रात अभिनव को ऑफिस बुलाया गया था. स्टॉप वर्क नोटिस के बावजूद  कंपनी ने उसे  रिहैब क्यों भेजा था. दादर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस इस मामले में सैफरन आर्ट कंपनी के सीईओ दिनेश वजीरानी से भी पूछताछ करेगी. दिनेश वाजीरानी फिलहाल दिल्ली में हैं, जिस वजह से उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं हो पाया है. 

दिल्ली में रहता है परिवार अभिनव का पूरा परिवार 

अभिनव झा के परिवार में माता-पिता दो बहनें और एक छोटा भाई था. सभी दिल्ली में रहते हैं. अभिनव झा पिछले कुछ महीनों से परेशान चल रहे थे और वह परिवार के लोगों से भी ठीक से बात नहीं कर रहे थे. अभिनव झा के पार्थिव को दिल्ली ले जाएगा.

अभिनव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह की पुष्टि नहीं की गई है. मगर, गले पर फांसी लगाने का निशान होने की बात कही गई है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

कंपनी ने की थी नीरव मोदी की जब्त चीजों की नीलामी  

सैफरन आर्ट वही नामी कंपनी है, जिसने भगौड़े नीरव मोदी की ईडी ने जब्त की कीमती चीजों की नीलामी आयोजित कर 2.71 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. साल 2022 में आयोजित एक नीलामी से कंपनी ने कीमती पेंटिंग्स समेत कीमती चीजों के रिकॉर्ड तोड ऑक्शन कर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 

Advertisement
Advertisement