scorecardresearch
 

'पहले सलमान, बाबा सिद्दीकी और अब सैफ...', एक्टर पर हमले को लेकर नेताओं ने उठाए सवाल

मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए सैफ के घर पर पहुंच गई है और स्टाफ के 5 सदस्यों से पूछताछ कर रही है. वहीं, मुंबई के बांद्रा इलाके में हुए इस वारदात के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

Advertisement
X
सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ अली ख़ान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर चाकू से हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, सैफ के घर रात करीब 2 बजे आकर आरोपी ने धारदार हथियार से करीब 6 बार हमला किया. फिलहाल मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया. 

Advertisement

मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए सैफ के घर पर पहुंच गई है और स्टाफ के 5 सदस्यों से पूछताछ कर रही है. वहीं, मुंबई के बांद्रा इलाके में हुए इस वारदात के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

'मुंबई में कौन सेफ?'

शिवसेना (UBT) लीडर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं की एक सीरीज के बाद हुआ है, जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है."

प्रियंका ने आगे कहा कि बाबा सिद्दीकी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है. सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब सैफ अली खान की बारी है. सब बांद्रा में हो रहा है, एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं, तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

Advertisement

'आम लोगों का क्या होगा?'

शिवसेना (UBT) लीडर आनंद दुबे ने कहा, "ऐसी खबरें सुनकर बड़ा दुख होता है कि अगर इस देश में सेलिब्रिटी और वीआईपी लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा. कभी सलमान के घर के बाहर फायरिंग हो जाती है, बाबा सिद्दीकी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और कभी सैफ अली खान पर हमला हो जाता है."

शिवसेना (UBT) लीडर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई बची है कि नहीं. गृहमंत्री फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए. सैफ कोई साधारण आदमी नहीं हैं, नवाब पटौदी के खानदान से हैं, एक फिल्म स्टार हैं. लोग डरे हुए हैं कि अगर सैफ के घर घुसकर चोर हमला कर रहे हैं, तो जुग्गी-झोपड़ी में घुस कर तो किसी को भी मारा जा सकता है.

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, "पुलिस घटना की जांच करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि ऐसी घटना दोबारा न हो."

एनसीपी (SP) लीडर सुप्रिया सुले ने सैफ पर हमले को लेकर कहा, "घटना चिंताजनक है. मुझे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है इसलिए कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा. उनके परिवार और पुलिस के ऑफिशियल स्टेटमेंट को आने का इंतजार करें."

Advertisement

एनसीपी नेता क्लाईड क्रास्टो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है, क्योंकि अगर इतने हाई प्रोफाइल लोगों पर उनके घरों में हमला हो सकता है, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से काफी सम्मान दिया जाता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या हो सकता है? पिछले कुछ साल में कानून के प्रति नरमी बरते जाने की वजह से महाराष्ट्र में कानून का डर कम होता जा रहा है."

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन वक्त में उनके परिवार को शक्ति मिलने की प्रार्थना करता हूं."

saif ali khan

 

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज सुबह हमें चौंकाने वाली खबर मिली कि सैफ अली खान को अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन यह चिंता की बात है कि इतना बड़ा अभिनेता, जो इतनी सुरक्षित जगह पर रहता है, उसके घर में इस तरह से हमला होता है, इससे राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल उठते हैं."

केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले सलमान खान पर हमला हुआ, बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई. अगर सरकार इतने बड़े सेलेब्रिटीज को सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम लोगों का क्या? हर दिन वे (बीजेपी) कहते हैं कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. डबल इंजन की सरकार न तो सुशासन दे सकती है और न ही लोगों को सुरक्षा दे सकती है.

Advertisement

'हमें जवाब चाहिए...'

कांग्रेस लीडर वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "इस हमले से बेहद स्तब्ध हूं, मुंबई में क्या हो रहा है? यह घटना बांद्रा में हुई, जो एक सुरक्षित इलाका माना जाता है, यही सबसे ज्यादा चिंता की बात है. फिर आम आदमी किस तरह की सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है?"

उन्होंने आगे कहा कि हम आए दिन मुंबई और MMR में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. हमें जवाब चाहिए.

saif ali khan

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "सैफ अली खान जख्मी हुए हैं, मामले में पूरी जांच होगी. आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. यह चिंताजनक स्थिति है, लेकिन फडणवीस सरकार लॉ एंड ऑर्डर दुरूस्त करने में लगी है. हमें सुरक्षा पर विचार करना होगा कि ऐसी घटना फिर से नहीं हो."

बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात

सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अंदर कैसे घुसे. पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही अंदर थे. 

सैफ के PR का कहना है कि नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर) रात के 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर उठी. घर पर सैफ अली का पूरा परिवार सो रहा था. सैफ अली खान आवाज सुनकर जागे और उन्होंने हमलावर का सामना किया. सैफ ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. इस हाथपाई में हमलावर ने उन पर कई वार किए और हमलावर भाग खड़े हुए. 

Advertisement

सैफ की पत्नी करीना कपूर की टीम की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि घर में लूट की कोशिश की गई. सैफ घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी परिवार पूरी तरह सुरक्षित है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी तरह के कयास लगाने से बचने का अनुरोध करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement