scorecardresearch
 

क्या सैफ पर हमले के आरोप में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी है? पुलिस को शक, अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी

सैफ पर अटैक के आरोपी ने पुलिस को अपना नाम विजय दास बताया. उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब उसे बांद्रा लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है और फर्जी भारतीय पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
X
सैफ अली खान पर हमला करने वाला पकड़ा गया
सैफ अली खान पर हमला करने वाला पकड़ा गया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मोहम्मद अलियान उर्फ विजय दास (BJ) को ठाणे से गिरफ्तार किया. उसने ही 16 जनवरी की रात सैफ पर उनके घर में घुसकर हमला किया था. पुलिस के सामने उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया.

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को अपना नाम विजय दास बताया. उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब उसे बांद्रा लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है जो फर्जी भारतीय पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया है. 

रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

आरोपी की गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कासरवडवली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ठाणे (पश्चिम) के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप की झाड़ी से की गई.

आरोपी पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. उसे रविवार सुबह पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल आरोपी को जोन 9 पुलिस के हवाले कर दिया गया है. डीसीपी जोन IX कार्यालय में सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें मुंबई पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देगी.

Advertisement

बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था आरोपी

आरोपी ठाणे के Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. विले पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ठाणे में पकड़ा गया आरोपी वही व्यक्ति है जो सैफ अली खान पर हुए हमले के लिए वॉन्टेड था.

हमलावर की गिरफ्तारी से पहले, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए उसके पोस्टर मुंबई और आसपास के स्थानों पर लगाए गए थे. इससे पहले शनिवार को हमले से जुड़े एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया था.

16 जनवरी की रात सैफ पर हुआ था हमला

16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement