मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर गुरुवार तड़के एक हमलावर ने उन पर चाकू से अटैक कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सैफ की हालत खतरे से बाहर है. मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में एक्टर सैफ अली खान के घर काम करने वाली केयरटेकर (स्टाफ नर्स) ने अपने बयान में हमले की पूरी घटना बयां की है. उन्होंने बताया कि वह पिछले 4 साल से सैफ के घर पर स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हैं.
पुलिस को दिए अपने बयान में केयरटेकर ने कहा, "मैं अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे (जेह) की देखभाल का काम करती हूं. सैफ अली खान का परिवार बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहता है. हर मंजिल पर 3 कमरे हैं. यहां सैफ और करीना और बाकी लोग रहते हैं. 15 जनवरी की रात लगभग 11 बजे छोटे बेटे को खाना खिलाकर सुला दिया, जिसके बाद वो सोने के लिए चले गए. रात में 2 बजे कुछ आवाज आई, जिसके चलते मैं जग गई. तो मैं नींद से उठकर बैठ गई."
उन्होंने आगे बताया, "उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम की लाइट जल रही थी. फिर मुझे लगा कि करीना मैडम अपने बच्चे से मिलने आई होंगी. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. मैंने झुककर यह देखने की कोशिश की कि बाथरूम में कौन है. तो एक इंसान बाथरूम से बाहर आया और उनके (सैफ) छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा. ये देखकर मैं जल्दी से उठ कर बच्चे के पास गई तो हमलावर ने उंगली दिखाते हुए हिंदी में कहा- 'कोई आवाज़ नहीं', उसी समय कुछ लोग जग गए, यह देख आरोपी ने उन्हें भी धमकाते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं..."
यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज
एक करोड़ की फिरौती?
अपने बयान में केयरटेकर ने आगे कहा, "उस समय, जब मैं जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) को उठाने गई तो आरोपी अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा. हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उससे बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चाकू लग गया. उस वक्त मैंने उससे पूछा 'तुम्हें क्या चाहिए?'. तो उसने कहा 'पैसों की जरूरत है'. मैंने पूछा कितने. फिर उसने अंग्रेजी में कहा 'एक करोड़.'
केयरटेकर के बयान के मुताबिक, "उसी समय मौका पाकर मैं चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग आई. सैफ और करीना मैडम आवाज सुनते ही एक साथ दौड़ते हुए पास आए. जब सैफ ने पूछा कि इस्मा, वह कौन है, वह क्या चाहता है? तो उसने अपने हाथ में एक लकड़ी की वस्तु और एक हेक्सा ब्लेड से सैफ पर हमला कर दिया. उसी समय जब मैं अंदर आई तो शख्स ने उन पर भी हमला कर दिया. हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाजा खींचा. आवाज सुनकर सो रहे रमेश, हरि, रामू व पासवान सभी बाहर आये. हम दोबारा कमरे में गए तो कमरे का दरवाजा खुला था.'
केयरटेकर ने आगे बताया, 'उक्त घटना में सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी. उनके हाथ से खून निकल रहा था. दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें थी. एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष है. उसका रंग सांवला, पतला शरीर, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग की शर्ट पहने हुए तथा सिर पर कैप लगाए हुए था.'
यह भी पढ़ें: चोरी या सैफ अली खान पर हमले की कोई और थ्योरी? अब भी अनसुलझे हैं बॉलीवुड अभिनेता पर अटैक से जुड़े ये सवाल
ऑटो से पहुंचे अस्पताल
मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया. इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए. अगर बात की जाए गाड़ी की तो उस वक्त परिवार में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था.ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था इसलिए आनन फानन में सैफ को लेकर वह लोग ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे.