scorecardresearch
 

सैफ को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा मिला, आरोपी शरीफुल पर भी नया खुलासा

एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सैफ पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा बांद्रा झील के पास मिला है.

Advertisement
X
सैफ अली खान पर हमले के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं (फोटो- पीटीआई)
सैफ अली खान पर हमले के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं (फोटो- पीटीआई)

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस लगातार खुलासे कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने सैफ पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का एक और हिस्सा बांद्रा झील के पास बरामद किया है. सैफ अली खान के शरीर के अंदर फंसे 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को आपातकालीन सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने निकाल दिया गया. इसके बाद हथियार का दूसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया गया था. 

Advertisement

बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस बुधवार शाम को बांद्रा की झील के पास लेकर गई थी. पुलिस को संदेह था कि उसने चाकू का एक हिस्सा झील के पास फेंक दिया था.

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने वर्ली कोलीवाड़ा के एक सैलून की सीसीटीवी फुटेज ली है, जहां आरोपी शरीफुल इस्लाम दो महीने तक रहा था. वह शेविंग के लिए भी सैलून में गया था. पुलिस ने वहां के एक स्टूडियो को नोटिस दिया है और स्टूडियो का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ने घटना के 7 घंटे बाद उसी सैलून में बाल भी कटवाए थे. स्टूडियो के डीवीआर में आरोपी के वहां जाने और वहां से जाने का वीडियो कैद हो गया है. बार्बर को भी पुलिस थाने लाया गया है.

Advertisement

कंपाउंड की दीवार फांदकर घुसा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है, जो चोरी करने के इरादे से बांद्रा में सैफ अली खान की बिल्डिंग में घुसा था. वह कंपाउंड की दीवार फांदकर इलाके में घुसा और गेट पर सुरक्षा गार्डों को सोते हुए पाया. 

मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सैफ के बांद्रा स्थित 12 मंजिला आवास पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था. आरोपी सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा, लेकिन एक घरेलू सहायक ने उसे देख लिया और शोर मचाया. इसके बाद सैफ वहां पहुंच गए. झगड़े के दौरान आरोपी ने एक्टर पर कई बार चाकू से वार किया, जिसमें उनकी रीढ़ के पास एक गंभीर घाव भी हुआ. इस हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी पीठ में फंसे चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए तत्काल सर्जरी की. घटना के 5 दिन बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटोरिक्शा चालक से मिले एक्टर

सैफ ने उस ऑटोरिक्शा चालक से मुलाकात की, जो हमले के बाद उसे अस्पताल ले गया था. एक्टर ने ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा के प्रति आभार व्यक्त किया है. पीटीआई के मुताबिक भजन सिंह राणा ने कहा कि सैफ ने न केवल समय पर की गई उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement