शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के नाम से फेसबुक पर पेज तैयार कर उसपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठाणे की सायबर सेल पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर मुंबई से सटे कल्याण में शिवसैनिकों ने देर रात जमकर हंगामा किया.
कल्याण में शिवसैनिकों ने मंगलवार रातभर जमकर हंगामा किया. सोशल नेटवर्किंग साइट पर कल्याण में रहने वाले एक व्यक्ति ने सबसे पहले फेसबुक पर बाला साहेब ठाकरे के नाम का पेज तैयार किया और फिर मन में जो कुछ आया लिखता चला गया. जैसे ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ठाणे सायबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. इतना ही नहीं कल्याण में पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद भी मुंबई से सटे ठाणे जिले पालघर में भी दो लड़कियों को फेसबुक पर उनके खिलाफ टिप्पणी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था.
हालांकि बाद में 15 हजार के निजी मुचलके पर दोनों को जमानत दे दी गई थी. कल्याण के मामले में पुलिस किस कम्प्यूटर यानी कि किस आईपी एड्रेस से टिप्पणी को लिखा गया है इस की छानबीन में जुटी है.