scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: गिरफ्तार ISIS संदिग्ध के समर्थन में उतरें सपा नेता

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा में परभणी के 100 युवकों के आईएसआईएस के संपर्क में होने का मुद्दा उठाया था. दो दिन पहले मुंबई एटीएस ने आतंकी संगठन आईएस के एक संदिग्ध को परभणी से गिरफ्तार किया. ऐसे में इस मामले को सियासत तेज हो गई है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी नेता अबु असीम अजमी
समाजवादी पार्टी नेता अबु असीम अजमी

Advertisement

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा में परभणी के 100 युवकों के आईएसआईएस के संपर्क में होने का मुद्दा उठाया था. दो दिन पहले मुंबई एटीएस ने आतंकी संगठन आईएस के एक संदिग्ध को परभणी से गिरफ्तार किया. ऐसे में इस मामले को सियासत तेज हो गई है.

संदिग्ध के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के नेता
उधर, समाजवादी पार्टी नेता अबु असीम अजमी गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध नासिर के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि नासिर को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एटीएस नासिर के भाई पर कानूनी कागजात पर साइन करने का दबाव बना रही है. बता दें, नासिर को पिछले महीने परभणी से गिरफ्तार किया था.

परभणी में एटीएस ऑफिस बनवाने की मांग
शिवसेना विधायक राहुल पाटिल ने पिछल हफ्ते महाराष्ट्र विधानसभा में कहा, 'एटीएस चीफ अतुल कुलकर्णी ने स्वीकार किया कि परभणी से 100 युवक लापता हैं. ऐसे में औरंगाबाद में डिविजनल ऑफिस के अलावा परभणी में एटीएस ऑफिस बनाए जाने की मांग तेजी से की जा रही है, ताकि आतंकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके.'

Advertisement

गिरफ्तार संदिग्ध के पास से मिले थे विस्फोटक
गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहेद खान बताया जा रहा है. उसकी उम्र 24 साल है. उसके पास से एक किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. एटीएस के मुताबिक, उसका इरादा भीड़भाड़ वाली जगह पर कार बम से धमाका करने का था.एटीएस सूत्रों के मुताबिक, वो कार बम बनकर भीड़भाड़ वाली जगह पर धमाका करने की फिराक में था. इसी मकसद से उसने अपने पास विस्फोटक जमा कर रखा था.

'सबूतों के आधार पर करेंगे कार्रवाई'
वहीं, इस मामले में सरकार का कहना है कि वो किसी समुदाय को टारगेट नहीं कर रही. जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे एटीएस पूछताछ कर रही है. उसके और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement