बांद्रा में सामाजिक कार्यकर्ता और मुंबई कांग्रेस राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) के निखिल रुपारेल ने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए समय रैना, रणवीर इलाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
इस बीच एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के कुछ कार्यकर्ता, 'India's Got Latent' के कार्यालय कहें या सेट उसके पास पहुंच गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. वे शो के दौरान रणवीर इलाहबादिया द्वारा पेरेंट्स को लेकर किए गए अपमानजनक टिप्पणियों और समय रैना के शो का विरोध कर रहे हैं और उनसे माफी मांगने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक वे माफी नहीं मांगते तबतक 'हैबिटेट' नाम के सेट पर कोई शो आयोजित नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें: माफी मांगने के बाद भी थम नहीं रहीं रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें, NHRC ने लिया संज्ञान, यूट्यूब को लिखा पत्र
रणवीर इलाहबादिया ने अपनी गलती स्वीकार की, मांगी माफी
महशूर पोडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, जिन्हें ‘बीयर बाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है - उन्होंने समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर अपने अश्लील जोक्स के लिए माफी मांगी है. अपने बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करते हुए, उन्होंने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों को माना और माफी मांगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे से जिम्मेदारी से अपनी बात रखेंगे.
रणवीर ने वीडियो में स्वीकार किया, "मेरा जोक्स न सिर्फ अनुचित था, बल्कि मजाक भी नहीं था. हास्य मेरी ताकत नहीं है. मैं बस माफी मांगने के लिए यहां हूं. कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस तरह इस्तेमाल करना चाहता हूं, और स्पष्ट रूप से, मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं कोई बहाना नहीं दूंगा और न ही अपने काम के पीछे कोई सफाई दूंगा."
यह भी पढ़ें: 'ये बंद करवाएगा यूट्यूब इंडिया', रणवीर के अश्लील कमेंट पर भड़के यूट्यूबर्स-राजनेता
रणवीर ने आगे कहा, "मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए हूं. मैंने गलत बातें कही. यह मेरे हिस्से से सही नहीं था. पोडकास्ट अलग-अलग एज वर्ग के लोग देखते हैं. मैं ऐसा आदमी नहीं बनना चाहता जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार का अपमान करता हो."
वीडियो से अपना कमेंट हटाने की अपील!
रणवीर इलाहबादिया ने अपने प्लेटफार्म के बेहतर इस्तेमाल की जरूरतों पर जोर दिया और अपनी इस सीख को शेयर किया कि वह अपने अंदर सुधार लाएंगे. उन्होंने वीडियो प्रोड्यूसर्स से भी अपने कमेंट को हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं अंत में सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मुझे दुख है, मैं उम्मीद करता हूं कि आप मुझे एक मानवीय रूप में माफ कर सकते हैं."