महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में लंबे समय से बंद पड़ी हवाई सेवा को फिर से शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है. इसी मुद्दे को लेकर संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सोलापुर हवाई अड्डे के बाहर एक अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक के हवाई जहाज उड़ाकर अपनी नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाए.
सोलापुर में पिछले एक महीने से हवाई सेवा पूरी तरह से बंद है, जिससे स्थानीय उद्योगपतियों, व्यापारियों, पर्यटकों और आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक नेताओं ने वादे किए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हवाई सेवा के अभाव में न केवल पर्यटन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्थानीय कारोबार भी नुकसान झेल रहा है.
यहां देखें Video
संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सोलापुर हवाई अड्डे के गेट पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने प्लास्टिक के छोटे-छोटे हवाई जहाज उड़ाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और मांग की कि सोलापुर की हवाई सेवा को तुरंत बहाल किया जाए.
यह भी पढ़ें: गले में सुतली बम की माला डाले विधानसभा पहुंच गए कांग्रेस विधायक, मचा हड़कंप; Harda Blast का अनोखा विरोध
संभाजी ब्रिगेड सोलापुर के जिला अध्यक्ष शाम कदम ने कहा कि सोलापुर की हवाई सेवा बंद होने से उद्योगों, व्यापार और पर्यटन को नुकसान हो रहा है.
स्थानीय लोगों को भी यात्रा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर आज हमने प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक के हवाई जहाज उड़ाकर अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की है. अगर जल्द ही हवाई सेवा शुरू नहीं हुई, तो संभाजी ब्रिगेड उग्र आंदोलन करेगी.
हवाई सेवा बहाल करने की मांग तेज
सोलापुर में हवाई सेवा की बहाली को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भी आक्रोश बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर कई नेताओं ने बयान दिए, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. संभाजी ब्रिगेड ने इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के साथ प्रशासन से मांग की है कि जल्द यहां विमान सेवा शुरू की जाए.