महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक डॉक्टर ने शर्मनाक हरकत कर दी. जिले के सरकारी अस्पताल के परिसर में एक डॉक्टर निर्वस्त्र हालत में घूमते नजर आया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है, वो नशे का आदी है. नशे में ही उसने यह हरकत की है.
दरअसल, बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पैठण तालुका के बिडकीन गांव के एक ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर का है, जिसमें सरकारी डॉक्टर बिना कपड़ों के अस्पताल परिसर में घूम रहा है. लोगों का कहना है कि डॉक्टर नशे का आदी है, इसीलिए नशे में ये हरकत की है.
यह भी पढ़ें: फूड डिलीवरी देने गई लड़की, गेट खुला तो बिना कपड़ों के था कस्टमर, और फिर...
लोगों का कहना है कि जिस डॉक्टर को वीडियो में देखा गया है, वो बिडकिन के एक ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत है।. जब डॉक्टर नशे में बिना कपड़ों के घूम रहा था तो ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
अस्पताल से किसी ने वीडियो लीक कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों का यह भी कहना है कि बिडकिन सरकारी अस्पताल में मरीजों को अक्सर समय पर इलाज नहीं मिल पाता. डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं. यहां की व्यवस्थाएं लचर होने की वजह से असर मरीजों पर पड़ रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले अधिकारी?
छत्रपति संभाजीनगर के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख दयानंद मोतीपावले ने फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर कहा कि इसकी जानकारी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को दी गई है. वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.