महाराष्ट्र के संभाजीनगर आधी रात को अंगूर लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक पर लदे अंगूर के कैरेट बीच सड़क पर बिखर गए. इसके बाद देखते ही देखते वहीं भीड़ जमा हो गई. आधी रात होने के बावजूद वहां लोग इकट्ठे हो गए और एक-एक कर अंगूर के कैरेट उठाकर ले जाने लगे. हद तो तब हो गई, जब उधर से गुजर रहे लोग भी गाड़ी रोककर अंगूर लूटने में लग गए.
ट्रक पलटने के बाद लोगों को यह जरा सी परवाह नहीं थी कि ट्रक में अगर कोई घायल है तो उसे निकालकर अस्पताल ले जाया जाए. आधी रात को पलटे ट्रक से अंगूर की लूट बंटाई का यह वाकया किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गंगापुर छत्रपति संभाजीनगर मार्ग पर पलट गया था ट्रक
बताया जाता है कि ट्रक से अंगूर लूटने का यह वीडियो गंगापुर-छत्रपति संभाजीनगर मार्ग के पास का है. यहां अंगूर ले जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया.हादसे के बाद ट्रक में मौजूद अंगूर के कैरेट रास्ते पर बिखर गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते से गुजरने वाले लोग ट्रक से गिरे अंगूर के कैरेट हाथ में उठाकर ले जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग आत में भी अंगूर के गुच्छे लेकर जा रहे थे.