scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस ने दर्ज किया समीर वानखेड़े का बयान, नवाब मलिक के दामाद ने भेजा फडणवीस को नोटिस

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गुरुवार को जाति को लेकर नवाब मलिक की ओर से उठाए गए सवाल पर मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. वहीं, मलिक के दामाद ने देवेंद्र फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस, नवाब मलिक और समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस, नवाब मलिक और समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े का बयान लिया
  • मलिक के दामाद ने फडणवीस को नोटस भेजा
  • नवाब मलिक बोले, गुजरात ड्रग का हब बन रहा

महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग्स को लेकर बवाल अभी थमता नहीं दिखाई दे रहा है. राज्य के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की ओर से मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. मलिक की ओर से जाति पर उठाए गए सवाल की शिकायत के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को वानखेड़े का बयान दर्ज किया. इसी बीच नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लीगल नोटिस भेजा है. 

Advertisement

नवाब मलिक ने वानखेड़े की जाति पर सवाल उठाया था और आरोप लगाया था कि वो मुस्लिम हैं और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की. इस मामले में वानखेड़े और उनकी बहन यास्मीन ने मुंबई पुलिस को शिकायत दी थी. मलिक के इन आरोपों की शिकायत वानखेड़े SC/ST आयोग से भी कर चुके हैं. आयोग ने ही इसकी जांच मुंबई पुलिस को करने को कहा था. 

इन सारी शिकायतों की जांच मुंबई पुलिस की एक कमेटी कर रही है और एसीपी लेवल के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. गुरुवार को एसीपी रैंक के अधिकारी ने इस मामले में वानखेड़े का बयान दर्ज किया. इस दौरान वानखेड़े ने अपने दस्तावेज भी सौंपे. 

ये भी पढ़ें-- समीर वानखेड़े ने शहर को पाताल लोक बना दिया, 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाने की साजिश थीः नवाब मलिक

Advertisement

मलिक के दामाद ने फडणवीस को नोटिस भेजा

इसी बीच नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस को लीगल नोटिस भेजा है. समीर खान ने फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा और 5 करोड़ रुपये की हर्जाने के तौर पर मांगे हैं. समीर खान ने ये लीगल नोटिस फडणवीस को उनके उस बयान पर भेजा है जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनके घर में ड्रग्स मिला था, आप उस पार्टी की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं.

वहीं, नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने भी उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. अमृता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मलिक 48 घंटे के अंदर उनको लेकर किया गया ट्वीट या तो डिलीट कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 

मलिक का आरोप- गुजरात ड्रग का हब बनता जा रहा

वहीं, नवाब मलिक ने गुरुवार को एक बार फिर से आरोप लगाए. मलिक ने कहा कि मेरी बेटी ने फडणवीस को नोटिस भेजा है, अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का केस फाइल करेंगे. मलिक ने कहा कि महाष्ट्र में 2-4 ग्राम ड्रग पकड़कर पब्लिसिटी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुआ कहा कि ऐसा शक है कि गुजरात में ड्रग का बड़ा कारोबार चल रहा है. गुजरात के द्वारका में 350 करोड़ का ड्रग मिला है. उन्होंने कहा इस ड्रग के खेल में मनीष भानुशाली, किरण गोसावी बार-बार विधायक किरीट सिंह राणा के पास क्यों जाते हैं? उनके क्या रिश्ते हैं? मलिक ने कहा कि गुजरात ड्रग का हब बनता जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement