scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े का दावा- आर्यन केस से मैंने खुद हटने की मांग की थी

अब समीर वानखेड़े ने भी इस अपडेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजतक से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद इस केस से हटने की मागं की थी. उन्होंने बकायदा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े का दावा- आर्यन केस से मैंने खुद हटने की मांग की थी
समीर वानखेड़े का दावा- आर्यन केस से मैंने खुद हटने की मांग की थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केस ट्रांसफर पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया
  • 'आर्यन केस से मैंने खुद हटने की मांग की थी'

आर्यन खान केस में उस समय बड़ा उलटफेर हो गया जब इस मामले की जांच की मुंबई एनसीबी से सेंट्रल एनसीबी को ट्रांसफर कर दी गई. अब क्योंकि मुंबई जोन के डायरेक्टर खुद समीर वानखेड़े हैं, ऐसे में चर्चा ज्यादा रही. नवाब मलिक ने तो वानखेड़े पर सीधे निशाना साधते हुए कह दिया कि ये सिर्फ शुरुआत है.

Advertisement

आर्यन खान केस से ट्रांसफर, समीर वानखेड़े ने क्या कहा?

अब समीर वानखेड़े ने भी इस अपडेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजतक से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद इस केस से हटने की मागं की थी. उन्होंने बकायदा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. उस याचिका में कहा गया था कि इस मामले को दिल्ली एनसीबी को सौंप दिया जाए.

मैं मुंबई जोन का डायरेक्टर हूं और रहूंगा, वो पद मुझसे नहीं लिया गया है. केवल जैसी मेरी भी मांग थी कि सेंट्रल एजेंसी जांच करे आर्यन खान केस और नबाव मालिक के आरोपों के मामले की, इसलिए ये अच्छा हुआ दिल्ली एनसीबी की SIT जांच करेगी. मैं अपने ड्रग्स को लेकर जो ऑपरेशन चला रहा हूं, उन्हें करता रहूंगा. मुझे दिल्ली अटैच नही किया गया है. मेरे इस केस से अलग होने के आर्डर कल आए हैं.

 

 

समीर वानखेड़े, मुंबई एनसीबी डायरेक्टर

क्यों हटाया गया है?

अब समीर वानखेड़े ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ड्रग्स मुद्दे पर अपनी जांच को जारी रखने वाले हैं. लेकिन आर्यन केस की जांच अब वे नहीं करेंगे. खबर है कि एनसीबी के ही संजय सिंह ये केस अब संभाल सकते हैं. संजय को नवाब मलिक के दामाद वाला केस भी सौंपा जा सकता है. कुल 6 मामले हैं जो अब समीर वानखेड़े से वापस ले लिए गए हैं.

Advertisement

वैसे समीर वानखेड़े को इतना झटका भी इसलिए लगा है क्योंकि आर्यन केस में उन पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं. कहने को वे इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं पर वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इसी वजह से अभी वानखेड़े से भी पूछताछ जारी है और अब केस भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement