scorecardresearch
 

मानहानि मुकदमा: ध्यानदेव वानखेड़े के आरोपों पर अदालत ने नवाब मलिक से मांगा जवाब

Defamation case against Nawab Malik: जस्टिस जमदार ने समीर वानखेड़े के पिता ध्‍यानदेव काचरुजी वानखेड़े (Dhyandev Kachruji Wankhede) के पिता द्वारा दायर मानहानि केस के बारे में कहा, आज कल केस के बारे में सारी जानकारी अखबार में मिल जाती है. जस्टिस जमदार ने नवाब मलिक के बार-बार ट्विटर पर पोस्‍ट करने पर टिप्‍पणी की, उन्‍होंने कहा, ' जब वह ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो बेहतर है,कल तक जवाब दें.'

Advertisement
X
समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक ठोंका ₹ 1.25 करोड़ मानहानि का केस
समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक ठोंका ₹ 1.25 करोड़ मानहानि का केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई
  • जज ने नवाब मलिक के ट्वीट करने पर की टिप्‍पणी

महाराष्‍ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra cabinet minister Nawab Malik) से बॉम्‍बे हाईकोर्ट (Bombay high court ) ने कहा है कि वह एनसीबी डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ( Sameer Wankhede) के पिता द्वारा दायर मानहानि केस के बारे में जवाब दें.

Advertisement

समीर वानखेड़े के पिता ध्‍यानदेव काचरुजी वानखेड़े (Dhyandev Kachruji Wankhede) ने नवाब मलिक और उनकी पार्टी के सदस्‍यों पर मानहानि का केस किया है. ध्‍यानदेव ने ₹ 1.25 करोड़ का मानहानि का केस दायर किया है. समीर वानखेड़े के पिता का कहना है कि उन्‍होंने लिखकर, बोलकर कई चीजें मीडिया में प्रकाशित करवाई हैं. जिससे उनके परिवार की मानहानि हुई है.

पिता, पत्नी और साली... ताबड़तोड़ आरोपों को लेकर नवाब मलिक पर भड़की वानखेड़े की फैमिली
 
अखबार में मिल जाती है सारी जानकारी

सोमवार को जब इस केस की सुनवाई हुई तो जस्टिस जमदार ने टिप्‍पणी करते हुए कहा, आज कल केस के बारे में सारी जानकारी अखबार में मिल जाती है. वहीं इस मामले में ध्‍यानदेव काचरुजी वानखेड़े की ओर से पेश अधिवक्‍ता अरशद शेख ने कहा, ' हर दिन कोई न कोई या अन्‍य ट्वीट कर देता है या कुछ भी पोस्‍ट कर देता है, यही कारण है कि आज हम कोर्ट के सामने मानहानि के केस के साथ पेश हुए हैं'. अरशद शेख ने आगे कहा कि वह चाहते हैं उन्‍हें इस मामले में अंतरिम राहत मिले. 

Advertisement

मलिक ट्वीट कर सकते हैं तो जवाब भी दें 

वहीं जस्टिस जमदार ने इस मामले में ने नवाब मलिक की ओर से पेश वकील अतुल दामले से पूछा, क्‍या नवाब मलिक ने इस मामले में कोई जवाब दिया है. इस पर अतुल दामले ने कहा कि उन्‍हें इस मामले में नोटिस महज दो दिन पहले ही मिला है, इसका जवाब देने के लिए उन्‍हें और समय चाहिए. इस पर जस्टिस जमदार मलिक के बार-बार ट्विटर पर पोस्‍ट करने पर टिप्‍पणी की, उन्‍होंने कहा, ' जब आप ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो बेहतर है, कल (मंगलवार) तक जवाब दें.'

10 नवम्‍बर को होगी अगली सुनवाई 

इसके बाद अरशद शेख ने अतुल दामले के जवाब में कहा, वह समझते हैं कि जवाब देने के लिए समय चाहिए, लेकिन मेरा प्रस्‍ताव है कि वह अपने मुवक्किल (नवाब मलिक) को ये समझा दें कि वे कोई ट्वीट या इंटरव्‍यू वानखेड़े के परिवार को लेकर कम से कम दो दिन तक न करें. हालांकि इस बारे में दामले ने कोई जवाब नहीं दिया, इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जवाब दाखिल करें. अब इस मामले की सुनवाई 10 नवम्‍बर को होगी. 

 

Advertisement
Advertisement