scorecardresearch
 

संजय दत्त अब और 30 दिन रहेंगे जेल के बाहर

93 बम धमाके के आरोपी अभिनेता संजय दत्त को एक बार फिर पैरोल पर तीस दिनों की छुट्टी मिल गई है. पत्‍नी मान्‍यता की खराब सेहत को देखते हुए संजय दत्त को यह छुट्टी दी गई है लेकिन इसके बाद अब उन्हें अगले एक साल तक कोई भी छुट्टी नहीं मिल सकेगी.

Advertisement
X
संजय दत्‍त
संजय दत्‍त

93 बम धमाके के आरोपी अभिनेता संजय दत्त को एक बार फिर पैरोल पर तीस दिनों की छुट्टी मिल गई है. पत्‍नी मान्‍यता की खराब सेहत को देखते हुए संजय दत्त को यह छुट्टी दी गई है लेकिन इसके बाद अब उन्हें अगले एक साल तक कोई भी छुट्टी नहीं मिल सकेगी.

Advertisement

पुणे स्थित यरवडा जेल से बाहर आए संजय दत्त को उनकी पहली पैरोल होने के कुछ दिन पहले ही फिर से एक महीने की पैरोल मिल गई थी. इसके पीछे संजय दत्त ने अपनी पत्‍नी मान्यता दत्त की खराब सेहत का हवाला दिया था. एक बार फिर उनकी 30 दिन की पैरोल को मंजूर कर लिया गया है. पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर प्रभाकर देशमुख कहते हैं, 'हमारे पास उनका पैरोल बढ़ाने का निवेदन आया था. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हमने उन्हें पैरोल दिया है जो 21 मार्च को पूरा होगा.'

हालांकि मीडिया के लगातार दबाव के चलते इस बार मान्यता दत्त की मेडिकल रिपोर्ट जे जे अस्पताल ने जांची थी और यह रिपोर्ट खार पुलिस को भेजी गई थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर संजय को पैरोल दिया गया है.

Advertisement

संजय को पैरोल मिलने के बाद बाकी लोगों भी पैरोल मिलने की उम्‍मीद लग गई है. इसी मामले में सजा काट रही बुजुर्ग जैबुनिसा काजी ने भी पैरोल बढ़ाने की दरख्वास्त की है. जैबुन्निसा की बेटी शगुफ्ता काजी ने कहा, 'हमने भी पैरोल बढ़ाने की दरख्वास्त की है. हमारा पैरोल 22 तारीख को पूरा हो रहा है लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है.'

90 दिन की इस छुट्टी की बाद नियम के मुताबिक अब अगले एक साल तक संजय को पैरोल पर छुट्टी नहीं मिल सकती और फरलो की छुट्टी भी उन्होंने पहले ही ले रखी है.

Advertisement
Advertisement