1993 के मुंबई बम धमाकों में दोषी पाए गए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने सिद्धिविनायक मंदिर और शाह बाबा की दरगाह पहुंचे. वह पैरोल पर जेल से बाहर चल रहे हैं. पत्नी मान्यता की बीमारी के आधार पर ही उन्हें पैरोल पर अतिरिक्त छुट्टियां दी गई हैं.
फेफड़ों की परेशानी से जूझ रहीं मान्यता फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि मान्यता की बीमारी की वजह से संजय बहुत परेशान हैं. इसीलिए वह दादर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में दुआ मांगने पहुंचे. इसके बाद वह डोंगरी स्थित सैयद हाजी अब्दुल रहमान शाह बाबा की दरगाह भी गए.
1993 के मुंबई बम धमाकों में दोषी संजय दत्त पुणे की यरवडा जेल से बीते शनिवार को ही पैरोल पर बाहर आए हैं. पत्नी मान्यता का इलाज कराने के लिए उन्हें महीने भर का पैरोल मिला है.
संजय को धमाकों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के जखीरे में शामिल अवैध हथियार अपने पास रखने पर 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.