scorecardresearch
 

बीएमसी चुनाव में नोटबंदी बड़ा मुद्दा: संजय निरुपम

संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई छोटे उद्योगों का हब है लेकिन नोटबंदी की वजह से 70 से 75 प्रतिशत छोटे उद्योग बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में नोटबंदी बड़ा मुद्दा होगा.

Advertisement
X
संजय निरुपम
संजय निरुपम

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम कहते हैं कि महाराष्ट्र प्रांत के बीएमसी चुनाव में नोटबंदी एक बड़ा मु्द्दा होगा. वे कहते हैं कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुंबई भर में लोगों से मिल रहे हैं. उनकी बातें समझने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी परेशानियों को समझने में लगे हैं.
संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई छोटे उद्योगों का हब है लेकिन नोटबंदी की वजह से 70 से 75 प्रतिशत छोटे उद्योग बंद हो गए हैं. इसका असर ये हुआ कि मजदूर बेरोजगार हो गए.

वे कहते हैं कि ऐसे में करीब 20 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने को मजबूर हो गए. संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई का छोटा व्यापारी भारतीय जनता पार्टी से नाराज है और कांग्रेस को उम्मीद है कि बीएमसी के चुनाव में इसका सीधा फायदा उन्हें मिलेगा.


Advertisement
Advertisement