scorecardresearch
 

मां ने उतारी आरती, संजय राउत ने छुए पैर... ऐसे ED दफ्तर के लिए निकले शिवसेना सांसद, Video

Sanjay Raut Detained: संजय राउत को आज ईडी ने हिरासत में ले लिया. ईडी जब राउत को अपने दफ्तर लेकर जा रही थी तब उनके समर्थक विरोध करने उतर गए थे. राउत के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जमा हुए थे. ईडी ने पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनको हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
संजय राउत को ईडी की टीम साथ लेकर गई
संजय राउत को ईडी की टीम साथ लेकर गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय राउत के घर कई घंटे तक छापेमारी चली
  • मामला पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है

संजय राउत (Sanjay Raut) को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान के उनके कुछ वीडियोज सामने आए हैं. इसमें वह अपनी मां से मिल रहे हैं. फिर घर के बाहर जमा समर्थकों को हाथ हिलाते दिख रहे हैं. इसके साथ-साथ राउत ने अपने घर के बाहर आकर भगवा गमछा भी लहराया.

Advertisement

ईडी दफ्तर के लिए संजय राउत अपनी गाड़ी से निकले. सनरूफ वाली गाड़ी की छत से बाहर निकलकर राउत ने समर्थकों की तरफ हौसला रखने वाले इशारे किए.

संजय राउत जिस वक्त ईडी दफ्तर के लिए निकल रहे थे तब उनकी मां भी घर में मौजूद थीं. उन्होंने राउत की आरती उतारी. फिर राउत ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. बाद में संजय राउत अपनी मां से गले भी मिले.

पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी संजय राउत से पूछताछ करना चाहती थी. उनको तीन बार समन किया गया था. लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए. अब आज सुबह 7 बजे ईडी की टीम, जिसमें करीब 10 लोग थे वे संजय राउत के घर पहुंचे. उन्होंने वहां राउत से पूछताछ की और करीब 9 घंटे तक घर की छानबीन की.

Advertisement

ईडी का आरोप था कि राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे. इसके बाद उनको ईडी की टीम ने हिरासत में लिया. अब ईडी दफ्तर में संजय राउत से पूछताछ होगी. अगर राउत वहां भी जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement