scorecardresearch
 

मुस्लिम संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे संजय राउत, सरकार को दी संविधान पढ़ने की नसीहत

नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन देश भर में लगातार जारी है. इस कड़ी में जमात-ए-इस्लामी-हिंद ने मुंबई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एनसीपी नेता संजय राउत भी शरीक हुए.

Advertisement
X
संजय राउत (फाइल फोटो- PTI)
संजय राउत (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन देश भर में लगातार जारी हैं. इस कड़ी में जमात-ए-इस्लामी-हिंद (JIH) ने मुंबई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि डरना मना है. राउत ने कहा, महाराष्ट्र ने हमेशा देश को दिशा दी है.

कार्यक्रम में संजय राउत ने कहा, 'बाल ठाकरे देशभक्त थे. उन्होंने कभी नहीं कहा कि मुस्लिमों को चले जाना चाहिए.' संजय राउत ने कहा कि सरकार को संविधान पढ़ना चाहिए. क्या जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं वो देशभक्त नहीं हैं?

राउत ने कहा, 'मैं यहां यह कहने आया हूं कि जो डर गया वह मर गया, इसलिए डरना मना है. हमने महाराष्ट्र में लोगों को बताया कि वे डरें नहीं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बाला साहब ठाकरे ने सभी जगह जाते थे. मुस्लिम समाज के कई लोग अक्सर उनसे मिलने आते थे और विभिन्न मुद्दों पर बात करते थे. ऐसे व्यक्ति का एक बेटा मुख्यमंत्री बना है.'

आगे उन्होंने कहा कि जब पुलिस जामिया में दाखिल हुई तो सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह कार्रवाई जलियांवाला बाग हत्याकांड के समान थी.

राउत ने कहा, 'सरकार को संविधान भी पढ़ना चाहिए. अगर युवा अन्याय के खिलाफ सड़क पर है, तो सरकार को यह पता होना चाहिए कि एक बार जब वह 18 साल का हो जाता है, तो उसकी अपनी राय होती है. वह जानता है कि सही और गलत क्या है.'

उन्होंने कहा, 'हमें एकजुट होकर भारत को बचाना है. अपने दिमाग से यह बात निकाल दें कि आप संख्या में कम हो, आप यह सोचें कि हम एक हैं और 2024 में हमें यह दिखाना होगा.'

राउत ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सही ठहराते हुए कहा कि ममता ने सही कहाकि मोदी पाकिस्तान के पीएम हैं? हम पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप है लेकिन यह ऐसा पीएम है जो हमेशा पाकिस्तान के पीएम की तरह बात करता है.

उन्होंने कहा कि हमें उस धोखे से दूर रहने की जरूरत है जो फैलाया जा रहा है. विपक्ष सब कुछ कर सकता है, हमने वह कर दिखाया है और भविष्य में भी ऐसा ही होगा. हम भी सबका साथ सबका विकास भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement