scorecardresearch
 

कंगना विवाद पर संजय राउत बोले- केंद्र के इशारे पर जानबूझकर महराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश

शिवसेना सांसद ने कहा कि मुंबई पुलिस को बदनाम करने का यह जानबूझकर किया गया प्रयास है. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का सफाया किया. मुंबई पुलिस की वजह से ही बॉलीवुड सुरक्षित है. कंगना ने मुंबई की छवि खराब करने की कोशिश की है. मुंबई पुलिस के प्रति अविश्वास गलत है.

Advertisement
X
शिवसेना सांंसद संजय राउत
शिवसेना सांंसद संजय राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने आजतक से की खास बातचीत
  • कहा- कंगना ने मुंबई की छवि खराब करने की कोशिश की है
  • महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार है, तो ये सब बातें होंगीः राउत

अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है. आजतक से खास बातचीत में संजय राउत ने कहा कि बिना वजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. केंद्र के इशारे पर जानबूझकर महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है.

Advertisement

संजय राउत ने कहा कि मैंने कंगना रनौत को कभी धमकी नहीं दी. आईटी सेल और कुछ लोगों ने जानबूझकर इसे एक अलग मोड़ दिया. मुझे एक बयान में बताएं कि मैंने कहां धमकी दी? मैंने सिर्फ इतना कहा कि अगर मुंबई में समस्या है तो आप मत आइए. मैं कंगना के चैलेंज के पीछे की बात जानता हूं. जाहिर है अगर महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार है तो ये सब बातें हो रही हैं.

शिवसेना सांसद ने कहा कि मुंबई पुलिस को बदनाम करने का ये जानबूझकर किया गया प्रयास है. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड से अंडरवर्ड का सफाया किया. मुंबई पुलिस की वजह से ही बॉलीवुड सुरक्षित है. कंगना ने मुंबई की छवि खराब करने की कोशिश की है. मुंबई पुलिस के प्रति अविश्वास गलत है.

'हरामखोर' वाले बयान पर संजय राउत ने कहा कि इसे गलत संदर्भ में लिया गया. मराठी में इसका अर्थ 'बईमान' या 'नॉटी' होता है. हम लोग आम बोलचाल में ऐसा बोल देते हैं. कंगना से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ बोला, इसलिए ये सिर्फ मेरे ही नहीं पूरे महाराष्ट्र के लोगों के लिए सवाल है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement