महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मसले पर हो रही है, लेकिन इसके राजनीतिक संदेश भी देखे जा रहे हैं. अब इसपर शिवसेना की प्रतिक्रिया भी आई है, संजय राउत ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री से अगर कोई मिलता है, तो खिचड़ी पकती है क्या? संजय राउत ने कहा कि कल दोपहर तक सरकार बनाने को लेकर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए हैं, महाराष्ट्र में किसान समस्या का सामना कर रहे हैं, पवार साहब और उद्धव साहब हमेशा किसानों के लिए सोचते हैं.
Sanjay Raut, Shiv Sena: We too had requested Pawar sa'ab to brief the PM about the situation in state. All MPs of Maharashtra, irrespective of their parties, will meet PM&tell him about the farmers' situation; we'll try to ensure that the centre gives them maximum possible help
— ANI (@ANI) November 20, 2019
संजय राउत ने कहा कि हमने भी पवार साहब से अपील की थी कि वह राज्य की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री से बात करें. महाराष्ट्र के सभी सांसद पीएम से मिलेंगे और किसानों की मदद की बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे दिल्ली आते हैं और किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री से मिलते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? भले ही वह संसद के अंदर हो या बाहर, प्रधानमंत्री से कोई भी मिल सकता है. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार का किसानों के मामले में अच्छा अनुभव है, ऐसे में उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में पता है.
शरद पवार पर हैं हर किसी की निगाहें
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच शरद पवार बड़े प्लेयर बनकर उभरे हैं और हर किसी की नज़र उनकी तरफ ही है. शिवसेना बीजेपी से नाता तोड़ चुकी है और सरकार बनाने के लिए एनसीपी-कांग्रेस से बात कर रही है. वहीं शरद पवार लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनसे शिवसेना की ही मुश्किल बढ़ सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कोई बात नहीं हुई, इसके अलावा उन्होंने बयान दिया था कि राज्य में जिन्हें सरकार बनानी है उनसे सवाल पूछिए, हमसे मत पूछिए.